म्यूचुअल फंडों में 1.35 लाख करो़ड रूपए का हुआ निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2015 | 

मुंबई। निवेशकों ने अक्तूबर में विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1.35 लाख करो़ड रूपए का निवेश किया। इनमें सबसे अधिक निवेश नकदी कोष योजनाओं में आया। इससे पिछले महीने म्यूचुअल फंड उत्पादों से 77,000 करो़ड रूपए की निकासी हुई थी। गत मार्च के बाद यह किसी माह में सबसे अधिक निकासी है। मार्च में 1,09,897 करो़ड रूपए की राशि निकाली गई थी। एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंडस इन इंडिया (एंफी) के आंक़डों के मुताबिक निवेशकेां ने पिछले महीने म्यूचुअल फंड उत्पादों में 1,34,564 करो़ड रूपए का निवेश किया।