धंधा है मंदा: अब लग्जरी फ्लैट के साथ लें स्टूडियो अपार्टमेंट मुफ्त
Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2014 | 

नई दिल्ली। जाहिर है कि धंधा मंदा है तभी तो रीयल्टी फर्म सुपरटेक ने नोएडा में 1.38 करोड रूपए कीमत वाला लग्जरी फ्लैट खरीदने पर एक स्टूडियो अपार्टमेंट मुफ्त देने की पेशकश की है। कंपनी का कहना है कि इस योजना के तहत नोएडा में उसकी कैपटाउन योजना में 1.38 करोड रूपए मूल्य का फ्लैट (2300 वर्गफुट) खरीदने वालों को गोल्फ विलेज, यमुना एक्सप्रेस-वे में 500 वर्गफीट का स्टूडियो अपार्टमेंट मुफ्त दिया जाएगा।
इस अपार्टमेंट की कीमत 22 लाख रूपए है। सुपरटेक को उम्मीद है कि उसकी इस पहल से बिक्री बढेगी और कंपनी को नकदी प्रवाह में बढोतरी होगी। कंपनी का कहना है कि यह योजना केवल इसी श्रेणी के अपार्टमेंट खरीदने पर होगी। कंपनी अपने संभावित ग्राहकों को 1 लाख रूपए मूल्य के फ्लिपकार्ट उपहार वाउचर भी मुफ्त देगी। ग्राहक कब्जा नहीं मिलने तक ईएमआई नहीं देने का विकल्प भी चुन सकते हैं।