businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार गुलजार: सेंसेक्स में 517 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
  sensex up by 517 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरूआत खुशनुमा रही। पिछले दो हफ्तों से बाजार में छाई सुस्ती और गिरावट में आज सकारात्मक बदलाव और तेजी देखी गयी, खासतौर से सोमवार को कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त मजबूती आ गयी। सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल आया जबकि निफ्टी 8500 के पास पहुंच गया। इन सबकी वजह से सोमवार को कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 517.22 अंक ऊपर चढकर 27,975.86 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 150.90 अंक की बढत के साथ 8492.30 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 197.15 अंकों की तेजी के साथ 27,655.79 पर खुला और 517.22 अंकों या 1.88 फीसदी तेजी के साथ 27,975.86 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,017.97 के ऊपरी और 27,624.76 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 49.55 अंकों की तेजी के साथ 8,390.95 पर खुला और 150.90 अंकों या 1.81 फीसदी तेजी केसाथ 8,492.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,504.55 के ऊपरी और 8,380.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 199.59 अंकों की तेजी के साथ 10,559.52 पर और स्मॉलकैप 354.71 अंकों की तेजी के साथ 10,795.40 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में भी तेजी रही। पूंजीगत वस्तु ( फीसदी), रियल्टी (2.19 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.11 फीसदी), बैंकिंग (1.80 फीसदी) और वाहन (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।