businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूपये पर सरकार व आरबीआई की बराबर नजर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
  rbi, government keeping eye on rupeeनई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में आई 67.60 तक की गिरावट के बाद शुक्रवार को सरकार ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ मिलकर वह रूपये की गिरावट पर नजर रख रही है, वहीं चालू खाता घाटा नियंत्रण में है। केंद्रीय वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने एक ट्वीट में कहा, वित्त मंत्रालय और आरबीआई रूपये की चाल पर नजर बनाए हुए हैं।

वर्तमान वित्त वर्ष में चालू खाता घाटा एक से 1.3 फीसदी तक होने की संभावना है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत 67.60 रूपये रही। विशेषज्ञों के मुताबिक, रूपये की कीमत में यह गिरावट दूसरी एशियाई मुद्राओं में गिरावट के कारण हो रही है। खासतौर से चीन की मुद्रा युआन के अवमूल्यन और कमोडिटी में छाई मंदी का सबसे ज्यादा असर हुआ है।
(आईएएनएस)