businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रतन टाटा का डिजिटल करेंसी स्टार्टअप में निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
  ratan tata invests in digital currency startup company abraनई दिल्ली। ओला और स्त्रैपडील जैसी कंपनियों में निवेश कर चुके रतन टाटा ने अब अमेरिका स्थित स्टार्टअप अब्रा में निवेश किया है। कंपनी ने कहा कि टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा और क्रेडिट कार्ड क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकन एक्सप्रेस ने फर्म में निवेश किया है।

यह डिजिटल करेंसी वाले किसी फर्म में उनका पहला निवेश है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा उसने ऑनलाइन, डिजिटल नकदी आधारित दुकानों पर भुगतान के क्षेत्र में भी प्रवेश करने की घोषणा की। अब्रा ऎप आने वाले हफ्तों में अमेरिका और फिलीपींस में सभी पंजीकृत उपयोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

बाद में अन्य देशों में भी यह उपलब्ध होगा। अब्रा ने कहा,टाटा और अमेरिकन एक्सप्रेस ने अब्रा में रणनीतिक निवेश किया है। यह अमेरिकन एक्सप्रेस और रतन टाटा दोनों के लिए ही क्रिप्टो करेंसी (डिजिटल करेंसी) में पहला निवेश है। हालांकि कंपनी ने टाटा और अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा किए गए निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया।