बैंकरप्सी विधेयक संयुक्त समिति के हवाले
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2015 | 

नई दिल्ली। लोकसभा ने बुधवार को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी विधेयक को संसद की एक संयुक्त समिति के हवाले करने का फैसला किया। सदन में यह प्रस्ताव रखते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि समिति में लोकसभा से 20 सदस्य और राज्यसभा से 10 सदस्य होंगे।
लोकसभा के सदस्यों में शामिल हैं पीपी चौधरी, गोपाल शेट्टी, सुभाष चंद्र बहेडिया, निशिकांत दूबे, शिवकुमार चनबसप्पा उदासी, अनिल गुलाबराव सिरोले, अभिषेक सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, संजय जायसवाल और जगदंबिका पाल (सभी भारतीय जनता पार्टी), चंद्रकांत भाऊराव खरे (शिव सेना), जयदेव गल्ला (तेलुगू देशम पार्टी), चिराग पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी), केसी वेणुगोपाल, सुष्मिता देव (कांग्रेस), पी वेणुगोपाल (एआईएडीएमके), कल्याण बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), भतृहरि महताब (बीजू जनता दल), बी विनोद कुमार (तेलंगाना राष्ट्र समिति) और जितेंद्र चौधरी (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी)।
(IANS)