businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत पा सकता है 9 से10 फीसदी वृद्धि दर:जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
  india can achieve growth rate of 9to 10 percent: jaitwlyनई दिल्ली। वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत में नौ से 10 प्रतिशत की वृद्धि दर प्राप्त करने की क्षमता है। जेटली मोदी सरकार के पहले वर्ष में अमरीका-भारत वाणिज्यिक भागीदारी विषय पर वाशिंगटन में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। जेटली अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने वाशिंगटन गए हैं।

उन्होंने कहा कि देश के उभरते युवाओं की ओर से उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए उच्च वृद्धि दर आवश्यक है। उन्होंने राज्यों को अधिक वित्तीय अधिकार देने, बुनियादी सुविधाओं के विकास पर अधिक निवेश करने और विनिर्माण पर जोर देने जैसे नई सरकार के उपायों के बारे में बताया।

भूमि कानून के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि अगर यह मौजूदा स्वरूप में रहेगा तो रोजगार के अवसर जुटाने के रास्ते में बडी रूकावट साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार औद्योगिक गलियारे का निर्माण कर रही है, जिससे भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया आसान बनाई जा सकेगी। इस तरह ग्रामीण इलाकों के लोगों को बडी संख्या में रोजगार भी मुहैया कराया जा सकेगा।