businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत,भूटान,बांग्लादेश,नेपाल केबीच मुक्त सीमा करार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
  india,bhutan,bangladesh,nepal sign free border agreement BBINMVAथिंपू। सोमवार को भारत, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल ने भूटान की राजधानी थिंपू में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत चारों देशों के बीच नागरिकों, माल और वाहनों के निर्बाध आवागमन की सुविधा से क्षेत्रीय संपर्क बढाने में मदद मिलेगी। इस समझौते का पहला चरण अक्टूबर में शुरू होगा। चार देशों के परिवहन मंत्रियों ने बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएनएमवीए) के बीच यात्रियों, कर्मियों और माल वाहनों के आवागमन के लिए मोटर वाहन समझौता किया है। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया।

मंत्रियों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान के मुताबिक, बीबीआईएन एमवीए वाहनों के आवागमन को सुगम बनाएगा और माल, वाहनों और लोगों के सीमा पार आवागमन में सुगमता आएगी। बयान के मुताबिक सभी चारों देश बीबीआईएन एमवीए के क्रियान्वयन के लिए जुलाई से दिसंबर 2015 तक छह महीने की कार्ययोजना को लागू करने का प्रयास करेंगे। इस परियोजना का क्रियान्वयन अक्टूबर 2015 में किया जाएगा।

गडकरी ने कहा,हम अपने पडोसी देशों के समक्ष पेश विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सजग हैं और हमेशा रहेंगे। इन कमियों को कम करने का हम भरसक प्रयास करेंगे। परियोजना क्रियान्वयन की कार्य योजना के तहत बीबीआईएन एमवीए का विस्तार अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। (आईएएनएस)