देश में अब तक 1.24 लाख टन दालें जब्त
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2015 | 

नई दिल्ली। जमाखोरी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक देश भर में 10,903 छापे मारे गए हैं और 1,24,209 टन दालें जब्त की गई हैं। कॉरपोरेट मंत्रालय के बयान के अनुसार, सरकार के संगठित प्रयासों के बाद थोक एवं खुदरा दोनों बाजारों में दालों की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है।
थोक बाजार में अरहर की दाल की कीमतों में प्रति कुंटल 2400 रूपये से अधिक की गिरावट हुई है। बयान के अनुसार, गुजरात, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड के अलावा कुछ अन्य राज्यों मसलन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु एवं महाराष्ट्र ने भी थोक विक्रेताओं के साथ दालों को खुदरा बाजार में उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने पर बैठकें की। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य भी दालों का कम कीमतों पर वितरण कर रहे हैं।