businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत आधुनिक एवं अनुकूल कर प्रणाली अपनाने की राह पर: जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 वाशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत ने प्रशासनिक एवं विधायी सुधार की शुरूआत की है और अब वह आधुनिक एवं अनुकूल कर प्रणाली अपनाने के रास्ते पर आगे बढ रहा है। जेटली ने कहा कि ऎसी कर प्रणाली ही आर्थिक वृद्धि को दोहरे अंक में पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने की मददगार बन सकेगी।

जेटली ने पीटर्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनोमिक्स को संबोधित करते हुये कहा, ऎसी आधुनिक कर प्रणाली, जो लोगों के लिए अनुकूल और कारोबार के लिए लिए सुगम हो, ही आर्थिक वृद्धि को दोहरे अंक में पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी होगी।

वित्त मंत्री ने आधुनिक कर प्रणाली पर अपनी दृष्टि पेश करते हुए कहा, कर नीतियां एवं प्रशासन अनुपालन को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। उनका प्रशासन उचित रूप से, पारदर्शिता और न्यूनतम स्वविवेक के साथ, करदाताओं के उत्पीडन के बगैर होना चाहिए, लेकिन साथ ही यह सुनिश्चित हो कि कर चोरी से सख्ती से निबटा जाए।