businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डाबर का शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 नई दिल्ली। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु कंपनी डाबर ने मंगलवार को कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 21.03 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 284.8 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 235.3 करो़ड था। कंपनी की कुल बिक्री 10.2 फीसदी बढ़कर 1,944.8 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 1,764 करो़ड रूपये थी। डाबर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा, ""मांग में धीरे-धीरे आ रही तेजी से हमारे कारोबार को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली है। मजबूत कारोबारी मॉडल और चुनौतियों से निपटने की क्षमता के कारण कठिन प्रतिस्पर्धा के दबाव में भी हमें बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिली है।"" दुग्गल ने कहा, ""आने वाले समय में भी हमारा ध्यान आक्रामक और लाभ की रणनीति पर टिका रहेगा। हम अपने ब्रांड और बाजार बढ़ाने पर निवेश करते रहेंगे और नवाचार करते हुए आने वाली तिमाहियों में नए-नए उत्पाद लांच करते रहेंगे।""