businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्त वर्ष 2023 में जोहो ने 8,703 करोड़ रुपये का राजस्व किया दर्ज, लाभ 2,800 करोड़ रुपये के पार

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zoho records revenue of rs 8703 crore in fy 2023 profit crosses rs 2800 crore 616384नई दिल्ली। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो ने वित्तीय वर्ष 2023 में लगभग 30 प्रतिशत अधिक 8,703 करोड़ रुपये का समेकित राजस्व (कंसोलिडेटेड रेवेन्यू) दर्ज किया है।

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के समेकित वित्तीय विवरणों के अनुसार, श्रीधर वेम्बू के नेतृत्व वाली जोहो का समेकित शुद्ध लाभ 2,836 करोड़ रुपये था, जिसमें खर्चों में वृद्धि के कारण 3 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की मामूली वृद्धि हुई।

वित्तीय वर्ष 22 में जोहो ने 6,711 करोड़ रुपये का समेकित राजस्व दर्ज किया।

कंपनी ने मुख्य रूप से अपने स्वयं के उद्यम आईटी प्रबंधन सॉफ्टवेयर और बिजनेस एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, अर्थात् मैनेज इंजन और जोहो की बिक्री के माध्यम से राजस्व अर्जित किया।

वित्तीय वर्ष 23 में, इसने अपनी अन्य परिचालन गतिविधियों से अतिरिक्त 16.6 करोड़ रुपये कमाए।

इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में वित्तीय परिसंपत्तियों पर ब्याज और लाभ से 455 करोड़ रुपये कमाए, जिससे उसका कुल राजस्व 9,158.9 करोड़ रुपये हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी लाभ व्यय कुल व्यय का 50.5 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2023 में यह लागत 49 प्रतिशत बढ़कर 2,722 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022 में 1,827 करोड़ रुपये थी।

अन्य उल्लेखनीय लागतों में विज्ञापन और प्रचार व्यय शामिल हैं, जो वित्त वर्ष 2023 में 89.4 प्रतिशत बढ़कर 1,354 करोड़ रुपये हो गए, जो वित्त वर्ष 2022 में 714.8 करोड़ रुपये थे।

वित्त वर्ष 2023 के दौरान जोहो ने वेब होस्टिंग, डेटा सेंटर, कानूनी और अन्य खर्च भी किए, जिसके परिणामस्वरूप कुल खर्च में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 22 में 3,572 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 5,393 करोड़ रुपये हो गया।

--आईएएनएस

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]