businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंक कौशल जॉब फेयर: 200 से अधिक प्रशिक्षित युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zinc kaushal job fair more than 200 trained youth got employment opportunity 714026उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक के जिंक कौशल केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित एक जॉब फेयर में 200 से अधिक प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। इस जॉब फेयर में बीपीओ, पर्यटन एवं आतिथ्य, माइक्रोफाइनेंस और बैंकिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों के 30 प्रतिष्ठित नियोक्ताओं ने भाग लिया। एचडीएफसी बैंक, सज्जन पैलेस, अन्नपूर्णा फाइनेंस, आर्कगेट, रिलायंस रिटेल और पैरेलल होटल्स जैसी प्रमुख कंपनियों ने इस जॉब फेयर में शिरकत की और उदयपुर, दरीबा तथा जावर क्षेत्र के 200 से अधिक प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार लिया, जिससे उन्हें अपने करियर को नई दिशा देने का मौका मिला। 
जॉब फेयर के दौरान युवाओं के लिए एक विशेष प्रेरणा सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें हिन्दुस्तान जिंक की हेल्थ एण्ड फिटनेस ब्रांड एंबेसडर और अल्ट्रामैराथन धाविका सूफिया सूफी ने अपने दृढ़ संकल्प और जुनून की यात्रा साझा की। उन्होंने युवाओं को बड़े सपने देखने और अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया, जिसका युवा उम्मीदवारों पर गहरा प्रभाव पड़ा। 
इस जॉब फेयर ने कौशल आधारित नियुक्तियों को सफलतापूर्वक सुगम बनाया और जिंक कौशल केंद्र के साथ कंपनियों की साझेदारी और सहयोग को मजबूत किया। नियोक्ताओं और जिंक कौशल केंद्र की टीम के बीच हुई चर्चा में उद्योग की कौशल आवश्यकताओं और बेरोजगारी की खाई को पाटने की रणनीतियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। नियोक्ताओं ने उद्योग से संबंधित आवश्यक कौशलों पर अपने विचार व्यक्त किए। हाल ही में जिंक कौशल केंद्र ने उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के लगभग 500 ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 
हिन्दुस्तान जिंक की यह प्रमुख कौशल विकास पहल अब तक 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल प्रदान कर रोजगार प्राप्त करने में सहायता कर चुकी है। यह पहल निहत्थे सुरक्षा सेवाओं, खुदरा बिक्री एवं विपणन, सहायक इलेक्ट्रीशियन, खाद्य एवं पेय सेवा, ग्राहक संबंध प्रबंधन और माइक्रोफाइनेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करती है। 
जिंक कौशल केंद्रों से प्रशिक्षित युवाओं को भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर, साणंद, बैंगलोर, हैदराबाद और लोनावाला जैसे प्रमुख स्थानों पर 14 हजार से 30 हजार रुपये प्रति माह के वेतन पर रोजगार मिला है। दरीबा, आगुचा, कायड़, उदयपुर और जावर में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्थापित जिंक कौशल केंद्र कौशल विकास और रोजगार के लिए एक परिवर्तनकारी मंच के रूप में उभरा है। 
यह कार्यक्रम आतिथ्य, माइक्रोफाइनेंस सेवाओं, व्यापार, पत्राचार, बिक्री, ग्राहक संबंध प्रबंधन और स्व-उद्यमिता में अल्पकालिक और गहन पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिससे शिक्षा और रोजगार के बीच की दूरी को प्रभावी ढंग से कम किया जा सके। वित्तीय संस्थानों और सरकारी निकायों के साथ साझेदारी इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाती है।

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]