businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेप्टो 5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाएगी 340 मिलियन डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zepto will raise $340 million at a valuation of $5 billion 662064नई दिल्ली । क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो 5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 340 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग जुटाने जा रही है। अगर इस फंडिंग को मिला दिया जाए तो पिछले दो महीने में कंपनी एक अरब डॉलर की पूंजी जुटाने में सफल रही है।  

यह जानकारी बुधवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई। कंपनी की ओर से नई फंडिंग मार्स ग्रोथ एंड जनरल कैटालिस्ट से 5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाई जाएगी। पिछले दो महीने में कंपनी की वैल्यू में रिकॉर्ड 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

आदित पालिचा के नेतृत्व वाली जेप्टो ने 665 मिलियन या 5,560 करोड़ रुपये की फंडिंग जून में 3.6 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाई थी। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से पहले अपने डार्क स्टोर की संख्या को बढ़ाकर दोगुना करना है।

पालिचा ने हाल में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा था कि जेप्टो की योजना इस साल अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़ समेत 10 नए शहरों में अपना कारोबार फैलाने की है। साथ ही कंपनी मौजूदा बाजारों पर अपना फोकस जारी रखेगी, जहां कंपनी को मुनाफा हो रहा है। कंपनी का लक्ष्य अपनी बिक्री को 10,000 करोड़ रुपये पर ले जाना है।

पालिचा ने आगे कहा कि हमारी योजना वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए स्टोर की संख्या 350 से बढ़ाकर 700 करने की है। इसके लिए कंपनी मुनाफे वाले स्टोर से आने वाले पैसे को भी अपने बिजनेस में रिइन्वेस्ट करेगी।

जेप्टो की स्थापना जुलाई 2021 में की गई थी। कंपनी की योजना अगले 2 से 3 वर्षों में आईपीओ लाने की है। क्विक कॉमर्स का ट्रेंड देश में तेजी से बढ़ रहा है। जेप्टो का सीधा मुकाबला जोमैटो के ब्लिंकिट और स्विगी के इंस्टामार्ट से है।

--आईएएनएस

 

[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]