जल्द ही ऑनलाइन खरीद सकेंगे आलू-प्याज
Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2014 | 

नई दिल्ली। रिलाइयंस इंडस्ट्रीज ताले फल और सब्जियां ऑनलाइन बेचना प्लान बना रही है। कंपनी मुंबई में घर घर ताजा फल और सब्जियां पहुंचाने के ऑफर्स के साथ इस साल के अंत तक कर शुरूआत कर सकती है।
रिलायंस मौजूदा ऑनलाइन प्रोडक्ट्स से ज्यादा बडी रेंज के साथ इस बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रही है। इस में रिलायंस की सीधी टक्कर फ्लिपकार्ट से होगी। वर्तमान में ग्रॉसेरी सेगमेंट में लोकलबनया डॉट कॉम और बिगबास्केट डॉट कॉम जैसी कुछ छोटी फर्म कुछ शहरों में ग्राहकों तक ताजा प्रोडक्ट्स पहुंचा रहे हैं। नवी मुंबई स्थित रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क ऑफिस से यह पायलट प्रोजेक्ट सफल हुआ है।
करीब साल भर से कंपनी के 10000 कर्मचारी रिलायंस फ्रेश-प्रोजेक्ट डायरेक्ट वेबसाइट से होम केयर, पर्सनल, फूड और फार्मास्यूटिकल्स उत्पाद खरीद रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक रिलायंस मोबाइल फोन सहित अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री भी ऑनलाइन शुरू करेगा। मार्च में खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में रिलायंस की बिक्री 34 प्रतिशत से बढ़कर 14496 करो़ड रूपए रही थी। ई-कॉमर्स प्लार मुकेश अंबानी की बडी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। रिलायंस रिटेल के वक्ता ने कहा, रिलायंस रिटेल अपने ग्राहकों के लिए मल्टी-चैनल शॉपिंग एक्सपीरिएंस लाना चाहते हैं और ई-कॉमर्स इसी का हिस्सा है।