businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यमुना अथॉरिटी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का दिखेगा जलवा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 yamuna authoritys upcoming projects will be seen in up international trade show 671832ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार यमुना प्राधिकरण अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर जो स्टॉल लगाएगा, उसमें मॉडल के साथ ही उनकी जानकारी भी दी जाएगी। इस बार यमुना प्राधिकरण खासतौर से उन सभी प्रोजेक्ट से जुड़े स्टॉल लगाएगा, जो जल्द ही लॉन्च हो रहे हैं। यमुना प्राधिकरण को 1,644 स्क्वायर मीटर की जगह अलॉट की गई है, जिसमें 16 स्टॉल लगाए जाएंगे।  

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मुख्य स्टॉल यीडा का लगाया जाएगा। जिसमें फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की थीम मुख्य रहेगी।

उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन हुआ था, जिसमें कई निवेशकों ने निवेश में रुचि दिखाई है और हमारे तीन प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास हैं, जो जल्द ही अप्रूव हो सकते हैं। इसके साथ-साथ यूएस की कई कंपनियों ने भी निवेश की इच्छा जाहिर की है। सेमीकंडक्टर के लिए हमने जमीन आरक्षित कर दी है और वह हमारे कब्जे में भी आ गई है, जो हमारी मुख्य थीम रहने वाली है।

सीईओ ने बताया कि अभी तक हमारे पास आईटी और आईटीएस के लिए कोई भी सेक्टर नहीं था, जिसे देखते हुए अब हम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क भी डेवलप करने जा रहे हैं। इसमें हमारे साथ विप्रो, इंफोसिस और टाटा जैसी बड़ी कंपनियां साथ आने को तैयार हैं। इसके लिए हमने जमीन चिन्हित कर ली है और बोर्ड बैठक के बाद इस प्रस्ताव को भी लाया जाएगा। इसे भी हम इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हाईलाइट करने जा रहे हैं। 26 सितंबर को यमुना अथॉरिटी की बोर्ड बैठक भी होगी और 25 सितंबर से इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू हो रहा है तो इसी दौरान हमारी कई योजनाएं बोर्ड बैठक में पास भी हो जाएंगी।

--आईएएनएस

 

[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]