businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यमुना प्राधिकरण को 45 भूखंडों के लिए 265 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 yamuna authority got more than rs 265 crore for 45 plots 670346ग्रेटर नोएडा । यमुना प्राधिकरण में लॉन्च कोई भी योजना लगातार हिट हो रही है और प्राधिकरण को राजस्व में दोगुने से ज्यादा का फायदा हो रहा है। हाल ही में कॉरपोरेट ऑफिस के लिए लाई गई 45 भूखंडों की योजना भी जबरदस्त हिट रही। प्राधिकरण को इन भूखंडों के बिड प्राइस से 134 प्रतिशत ज्यादा का लाभ प्राप्त हुआ है।  

यमुना प्राधिकरण के मुताबिक संस्थागत भूखंडों के आवंटन की योजना 11 जुलाई को लॉन्च की गई थी। इसमें कोर्पोरेट ऑफिस के लिए 1,000-1,000 वर्ग मीटर के कुल 45 भूखंडों को सम्मिलित किया गया था। इसका 17 सितंबर को ई-ऑक्शन हुआ। इसमें प्रत्येक भूखंड के लिए रिजर्व प्राइस 2.50 करोड़ रुपए निर्धारित थी। इस प्रकार 45 भूखंडों के लिए कुल बिड प्राइस लगभग 112.50 करोड़ की थी।

प्राधिकरण ने बताया कि बिड प्राइस 112.50 करोड़ के लिए प्राधिकरण को 265.14 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त होगी जो कि कुल बिड प्राइस से 152.64 करोड़ (लगभग 134 प्रतिशत) अधिक है।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि इन भूखंडों के लिए परियोजनाओं में कुल लगभग 500 करोड़ का निवेश किया जाएगा और परियोजनाओं के शुरू होने से लगभग 5,000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इससे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास में गतिशीलता आएगी।

इस योजना में कॉरपोरेट ऑफिस के तीन भूखंडों की बिड प्राइस से लगभग 12 गुना ज्यादा रेट पर बिड लगी है। आने वाले समय के लिए यमुना प्राधिकरण जल्द ही रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल प्लॉट की योजना भी लेकर आ रहा है। माना जा रहा है कि नवरात्रि में योजनाएं लॉन्च की जाएंगी।

--आईएएनएस
 

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]