businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक सेमीकंडक्टर का कारोबार 2016 में 1.5 फीसदी बढ़ा : गार्टनर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 worldwide semiconductor revenue grew 15 percent in 2016 says gartner 159360मुंबई। सेमीकंडक्टर का वैश्विक कारोबार 2016 में 339.7 अरब डॉलर रहा जोकि पिछले साल की तुलना में 1.5 फीसदी अधिक है। साल 2015 में इसकी कुल 334.8 अरब डॉलर की बिक्री हुई थी। मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने बुधवार को यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया कि 15.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ इंटेल लगातार 25 सालों से बाजार का नेतृत्व कर रही है, जबकि सैमसंग पिछले 15 सालों से लगातार दूसरे नंबर पर है जिसकी बाजार हिस्सेदारी 11.8 फीसदी है।

गार्टनर के वरिष्ठ शोध विश्लेषक अडरीयाना ब्लांको का कहना है, ‘साल 2016 की शुरुआत कमजोर हुई, लेकिन दूसरी छमाही में मांग और कीमतों दोनों में तेजी आई और बिक्री बढ़ी।’
इसमें कहा गया कि 2016 में मेमोरी कारोबार की शुरुआत डीआरएएम और एनएएनडी बाजार में अधिक आपूर्ति और कीमतों में गिरावट से हुई। लेकिन साल के मध्य में दोनों ही बाजारों में मांग के मुकाबले आपूर्ति घट गई, जिससे कीमतें तेजी से बढ़ी।

खासतौर से एनएएनडी फ्लैश बाजार में साल के शुरुआत में काफी ज्यादा मांग से अधिक आपूर्ति रही। लेकिन दूसरी छमाही में आपूर्ति घटने, मांग बढऩे और कीमतों में तेजी आने से कारोबार बेहतर हुआ। गार्टनर ने कहा साल 2016 में सेमीकंडक्टर बनानेवाली 25 वेंडरों के कुल राजस्व में साल 2015 की तुलना में 7.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इनकी संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 75.9 फीसदी रही।
(आईएएनएस)

[@ खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं]


[@ चाहिए सरकारी नौकरी..तो कर लो तैयारी क्योंकि... ]


[@ युवी ने की है अंग्रेजों की खूब धुनाई, पहले स्थान पर नजर]