उर्जित पटेल को शेयर मार्केट का वार्म वेलकम, तेजी के साथ की शुरूआत
Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों ने नए बने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को अपने
पहले दिन के कारोबार की शुरूआत 250 अंको की तेजी के साथ कर वार्मली वेलकम
किया है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 28,631.27 पर कारोबार करते
देखा गया जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स के साथ-साथ नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी उछाल लेते हुए 8875 अंकों के करीब पहुंच गया
है। वहीं बैंक निफ्टी भी 20000 के पार चला गया है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों
में भी मजबूत खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है।
मुंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 28,631.27
अंकों पर खुलने के साथ 28,785.51 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी दो सितंबर
के सूचकांक 8,809.65 की तुलना में तेजी के साथ खुला। सोमवार को शेयर
मार्केट गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद रहा था। हालांकि उर्जित पटेल ने
आरबीआई गवर्नर का चार्ज ले लिया था।
रुपये में भी दिखी तेजीशेयर
मार्केट के साथ-साथ मंगलवार को रुपया भी 29 पैसे की मजबूती से खुला। डॉलर
के मुकाबले रुपया 66.53 पैसे पर है। यह पिछले चार महीनों में सबसे ज्यादा
उछाल है। शुक्रवार को रुपया 66.82 पर बंद हुआ था।
मिडकैप इंडेक्स में भी दिखी तेजीबीएसई
का मिडकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 13325 के ऊपर आ गया है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी मजबूत होकर 12715 के ऊपरी स्तर पर
कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.5 फीसदी उछलकर
3,933 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोडक़र बाकी सभी
इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। रियल्टी इंडेक्स, ऑटो
इंडेक्स और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। वहीं
केवल आईटी इंडेक्स में मामूली कमजोरी देखी गई।