थोक महंगाई दर घटकर 5.2 फीसदी हुई
Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2014 | 

नई दिल्ली। थोक महंगाई दर अप्रैल महीने में 5.2 फीसदी रही। यह जानकारी गुरूवार को जारी सरकारी आंकडे से मिली।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर मार्च में 5.7 फीसदी थी। अप्रैल 2013 में यह 4.77 फीसदी थी। खाद्य महंगाई दर अप्रैल में घटकर 8.64 फीसदी रही, जो मार्च में 9.9 फीसदी थी। ईंधन और बिजली महंगाई दर भी घटकर 8.93 फीसदी रही।