businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप में अब कॉल होल्डिंग के बजाय होगी कॉल वेटिंग

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp now gets call waiting but no call holding 417504सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अब कॉल वेटिंग फीचर के साथ नवीनतम वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। अभी के लिए कंपनी ने कॉल होल्डिंग को छोड़ने का फैसला किया है। एंड्रॉइड पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जब आप फोन पर बात कर रहे होंगे और अन्य व्यक्ति आपको कॉल करने का प्रयास करेगा तो अधिकतर फोन और ऑपरेटर आपको बता देंगे कि कोई आपको कॉल कर रहा है और उसकी कॉल वेटिंग में है। हालांकि, कुछ ही वीओआईपी सर्विस इसे सपोर्ट कर रही है और अभी तक व्हाट्सएप इसमें नहीं था।

इससे पहले, जब आप फोन पर व्यस्त होते थे और कोई आपको व्हाट्सएप पर कॉल करने का प्रयत्न करता था तो उन्हें घंटी सुनाई देती थी, लेकिन कोई उत्तर नहीं देता था। अंत में कॉल अपने आप कट जाती थी।

खबरों के अनुसार, व्हाट्सएप पर कॉल वेटिंग वी 2.19.352 स्टेबल (एपीके मिरर) और इससे ऊपर के लिए उपलब्ध रहेगा। वहीं, व्हाट्सएप बिजनेस पर वी 2.19.128 (एपीके मिरर) के लिए यह उपलब्ध रहेगा। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]


[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]