businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Weekly Review: सेंसेक्स, निफ्टी में आधी फीसदी से अधिक गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 weekly reviewsensex nifty fall more than half a percent 38280मुंबई। देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में पिछले सप्ताह आधी फीसदी से अधिक गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.74 फीसदी यानी 187.67 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 25,301.90 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.83 फीसदी यानी 65.2 अंकों की गिरावट के साथ 7,749.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। डॉ. रेड्डीज लैब (4.36 फीसदी), ओएनजीसी (4.31 फीसदी), आईटीसी (3.34 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.66 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारतीय स्टेट बैंक (7.32 फीसदी), अडाणी पोट्र्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (5.60 फीसदी), ल्युपिन (5.21 फीसदी), सिप्ला (4.52 फीसदी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (4.49 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 1.19 फीसदी या 132.89 अंकों की गिरावट के साथ 11,023.18 पर और स्मॉलकैप 1.34 फीसदी या 149.04 अंकों की गिरावट के साथ 10,964.26 पर बंद हुआ।

सोमवार 16 मई को जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक देश की थोक महंगाई दर लगातार 17 महीने तक नकारात्मक दायरे में रहने के बाद अप्रैल में सकारात्मक दायरे में आते हुए 0.34 फीसदी दर्ज की गई, जो मार्च में नकारात्मक 0.85 फीसदी और एक साल पहले समान अवधि में नकारात्मक 2.43 फीसदी थी।