वोडाफोन को तत्काल स्पेक्ट्रम की जरूरत वैधता अवधि बढाने की मांग
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बडी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने सरकार से उसे तत्काल स्पेक्ट्रम आवंटित करने को कहा है। फरवरी की नीलामी में कंपनी को यह स्पेक्ट्रम हासिल हुआ था। इसके अलावा कंपनी ने आवंटन की तारीख से स्पेक्ट्रम की वैधता छह माह बढाने की मांग की है। वोडाफोन ने मीडिया के लिए जारी नोट में कहा है, "वोडाफोन इंडिया ने औपचारिक तौर पर दूरसंचार विभाग व भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से तत्काल 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के आवंटन की मांग की है।
यह स्पेक्ट्रम उसे नीलामी में हासिल हुआ था। सिर्फ सात सप्ताह का समय बचा है, जबकि दूरसंचार विभाग के अनुसार मौजूदा तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे 900 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम को नीलामी में जीते 900 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम से बदला जाना है।" नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली कंपनियों ने मार्च के पहले सप्ताह में भुगतान किया था। उन्हें अभी तक स्पेक्ट्रम नहीं मिला है। वोडाफोन के दिल्ली, मुंबई व कोलकाता सेवा क्षेत्रों के लाइसेंस नवंबर में समाप्त हो रहे हैं। परिचालन जारी रखने के लिए उसे नया स्पेक्ट्रम खरीदना होगा। इसी तरह एयरटेल के भी दिल्ली व कोलकाता के परमिट भी इसी महीने समाप्त हो रहे हैं।" वोडाफोन ने कहा कि कई बार आग्रह किए जाने के बावजूद स्पेक्ट्रम अभी तक नहीं मिला है।