वोडाकॉम करेगी नियोटेल का अधिग्रहण
Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2014 | 

मुंबई। ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की दक्षिण अफ्रीका की सहायक कंपनी वोडाकॉम-एसए दक्षिण अफ्रीका की ही एक अन्य दूरसंचार कंपनी नियोटेल का अधिग्रहण करेगी। इस दिशा में एक अहम समझौता हो गया है।
टाटा कम्युनिकेशंस ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि इस अधिग्रहण के लिए एक महत्वूपर्ण समझौता हो गया है। नियोटेल का अधिग्रहण वोडाकॉम सात अरब रैंड (करीब 67.6 करोड डॉलर) में करेगी। नियोटेल अभी टाटा कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी है। टाटा कम्युनिकेशंस के पास नियोटेल की बहुमत हिस्सेदारी है।
टाटा कम्युनिकेशंस ने अपने बयान में कहा,नियोटेल और वोडाकॉम-एसए के शेयरधारकों ने सोमवार को घोषणा की है कि वोडाकॉम द्वारा नियोटेल के शत प्रतिशत शेयरों के अधिग्रहण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने वाणिज्यिक संरचना और शर्तो पर एक समझौते को अनुकूल रूप से आखिरी रूप दे दिया है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 3.98 फीसदी तेजी के साथ 305.50 रूपये पर बंद हुए।