अमेरिका का व्यापार घाटा 15 फीसदी लुढक़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2018 | 

वाशिंगटन। अमेरिकी व्यापार घाटा मार्च में 49 अरब डॉलर रहा है, जिसमें फरवरी के मुकाबले 15 फीसदी की गिरावट है।
मार्च में देश का निर्यात 2 फीसदी बढक़र रिकॉर्ड 208.5 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 1.8 फीसदी गिरकर 257.5 अरब डॉलर रहा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सरकार के ये आंकड़ें विश्लेषकों के अनुमानों के करीब ही हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन के साथ व्यापार से अमेरिका की खराब विदेस नीति को लाभ पहुंचा है। चीन के साथ व्यापार घाटा मार्च में 11 फीसदी गिरकर 25.9 अरब डॉलर रहा।
ट्रंप ने मार्च में इस्पात के आयात पर 25 फीसदी जबकि एल्यूमिनियम के आयात पर 10 फीसदी तक का शुल्क बढ़ा दिया था लेकिन बाद में कनाडा, मेक्सिको, अर्जेंटीन, ब्राजील और ईयू जैसे करीबी व्यापारिक साझेदार देशों को इससे अस्थाई छूट दी थी।
(आईएएनएस)
[@ कुदरती उपाय से पाएं ढीली त्वचा में कसाव ]
[@ अनसुनी बात : इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करण ने किया था एकतरफा प्यार... ]
[@ खट्टे फलों के सेहतभरे लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप!]