फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद अमेरिकी शेयर लुढक़े
Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2018 | 

न्यूयॉर्क। फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स जारी होने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 166.97 अंकों यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 24,797.78 पर बंद हुआ।
एसएंडपी 500 सूचकांक 14.93 अंकों यानी 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,701.33 पर बंद हुआ।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 16.08 अंकों यानी 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,218.23 पर बंद हुआ।
फेडरल रिजर्व ने बुधवार को जनवरी बैठक के मिनट्स जारी किए। इन मिनट्स के मुतााबिक, अर्थव्यवस्था में वृद्धि के साथ-साथ महंगाई दर बढऩे का भी संकेत मिला है, जिससे ब्याज दरों में वृद्धि बनी रह सकती है।(आईएएनएस)
[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]
[@ करोगे ये काम तो मौत भागेगी दूर. . .]
[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]