businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी फेड दर में बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 us fed rate unchanged 32295वाशिंगटन। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्याज दर को 0.25-0.5 फीसदी दायरे में बरकरार रखा और साथ ही दर में अगली वृद्धि के लिए कोई विशेष समय संकेत नहीं दिया। फेड ने दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि अमेरिका में श्रम बाजार की स्थिति में सुधार हुआ है, हालांकि आर्थिक गतिविधियों की वृद्धि दर घटी है। फेड ने कहा कि महंगाई के संकेतकों और वैश्विक आर्थिक तथा वित्तीय घटनाक्रमों पर नजर रहेगी।

बयान के मुताबिक, अभी अमेरिकी अर्थव्यवस्था में धीमी गति से विस्तार होता रहेगा और श्रम बाजार के संकेतकों में सुधार जारी रहेगा। फेड ने दिसंबर में अपनी दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि करते हुए इसे 0.25-0.5 फीसदी के दायरे में कर दिया था। यह करीब एक दशक के बाद पहली वृद्धि थी।

(आईएएनएस/सिन्हुआ)