फेडरल रिजर्व के फैसले के बीच अमेरिकी डॉलर लुढक़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2018 | 

वाशिंगटन। अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते सत्र के 1.2405 डॉलर के मुकाबले 1.2416 डॉलर बढ़ गया। वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र में 1.4153 डॉलर के मुकाबले 1.4184 डॉलर की मजबूती रही।
डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.8084 से घटकर 0.8052 हो गया।
डॉलर सूचकांक बीते कारोबार में 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 89.120 पर रहा।
(आईएएनएस)
[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]
[@ बिना तंत्र-मंत्र के आएगी घर में शांति, करें ये राशिवार उपाय ]
[@ ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां]