businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूपीएल और सीएच 4 ग्लोबल ने रणनीतिक साझेदारी समझौते पर किए हस्ताक्षर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 upl and ch4 global sign strategic partnership agreement 685237मुंबई। टिकाऊ कृषि समाधानों के वैश्विक प्रदाता यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल ने घोषणा की है कि उन्होंने एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य सीएच 4 ग्लोबल के मीथेन-घटाने वाले पशु चारे के सप्लीमेंट को प्रतिदिन लाखों मवेशियों तक उपलब्ध कराना है। 
इस बहु-चरणीय और बहु-वर्षीय समझौते के तहत यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल भारत, ब्राज़ील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे जैसे प्रमुख मवेशी बाजारों के लिए एक विस्तृत रोडमैप विकसित करेंगे। ये देश दुनिया की 40% से अधिक मवेशी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सहयोग प्रत्येक बाजार में सीएच4 ग्लोबल के मीथेन टेमर™ पशु चारे के सप्लीमेंट को वितरित करने के लिए विशिष्ट व्यावसायिक मॉडल स्थापित करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुपालन क्षेत्र को पर्यावरण-अनुकूल चारे के माध्यम से अपने उत्सर्जन को काफी हद तक कम करने में सक्षम बनाना है। 
सीएच4 ग्लोबल का प्रमुख प्रोडक्ट मीथेन टेमर, नवाचार, टिकाऊ व बेहतर मवेशी फ़ीड सप्लीमेंट है, जो पूर्णतया एस्परैगॉप्सिस नमक समुद्री शैवाल के उपयोग से निर्मित है। अध्ययनों से पता चला है कि अनुशंसित तरीके से उपयोग किए जाने पर यह मवेशियों से निकलने वाले एंटेरिक मीथेन उत्सर्जन को 90% तक कम कर सकता है। पशुपालन से होने वाला एंटेरिक मीथेन उत्सर्जन वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में एक बड़ा योगदानकर्ता है और यह मानव-जनित मीथेन का सबसे बड़ा स्रोत है। तैयार किया गया सप्लीमेंट मीथेन टेमर™ को यूपीएल के मौजूदा फ़ीड फ़ॉर्मूलेशन के साथ एकीकृत करेगा, जो लक्षित भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनी के गहन बाज़ार ज्ञान, ग्राहक संबंधों और वितरण नेटवर्क का लाभ उठाएगा। 
यूपीएल के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ, जय श्रॉफ ने कहा: “हमारे OpenAg उद्देश्यों में सहयोग को प्रगति का केंद्र माना गया है, और इस साझेदारी के माध्यम से हम यह दिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहते हैं कि कृषि कैसे ग्रीनहाउस गैसों को कम करने के प्रयासों में योगदान दे सकती है। मीथेन, CO2 की तुलना में लगभग तीस गुना अधिक हानिकारक है और हालिया रिपोर्टों में इसके स्तर को 8 लाख वर्षों में सबसे अधिक पाया गया है। इसलिए, इसे कम करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह पहल स्थायी तौर पर पशुपालन उद्योग के लिए एक नया मॉडल प्रस्तुत करेगी जिसे वैश्विक स्तर पर अपनाया जा सकता है और उद्योग को ग्रीनहाउस गैसों के लिए नेट-जीरो लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगी।“ 
सीएच4 ग्लोबल के अध्यक्ष और सीईओ, स्टीव मेलर ने कहा, “हम मीथेन टेमर™ को वैश्विक स्तर पर अपनाने में तेजी लाने के लिए यूपीएल जैसे मार्केट लीडर्स के साथ साझेदारी करने को लेकर रोमांचित हैं। प्रमुख बाजारों में यूपीएल की व्यापक उपस्थिति और किसानों के साथ उनके भरोसेमंद संबंध उन्हें हमारे लिए आदर्श साझेदार बनाते हैं, क्योंकि हम एंटेरिक मीथेन रिडक्शन सॉल्यूशंस की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के अपने प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।“

[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]