यूको बैंक ने मनाया अपना 83 वां स्थापना दिवस
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2025 |
नीमराना। ईपीआईपी रिको औधोगिक क्षेत्र नीमराना में स्थित यूको बैंक ने अपना 83 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । यूको बैंक नीमराणा के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि देश की आजादी से पहले खोला गया यूको बैंक जिनकी शाखाएं देश के हर राज्य, बड़े शहरों व विभिन्न कस्बों में खुली हुई है यूको बैंक ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदाता है जिसका उदाहरण बैंक से जुड़े ग्राहक हैं ।
शाखा प्रबंधक ने इस अवसर पर बैंक द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला। शाखा की सहायक प्रबंधक वन्दना पाकड़ ने वर्तमान समय में बने बैकों के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया । शाखा कर्मचारी अतेन्द्रसिंह यादव ने बैंक द्वारा संचालित जमा योजनाओं के बारें जानकारी दी । अंत में शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने पधारे हुए सभी सम्मानित ग्राहकों आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर DC Industries से मनीष सैनी, केसरी टेलीकॉम से मनोज यादव, श्याम प्लाईवुड से मनीष कुमार BDO वीरेंद्र चौहान, समाज सेवी बाबूलाल चर्खिया, Kus Plastic Inodin Pvt. Ltd उदय सिंह, उमाशंक, देवेन्द्र दोसोदिया, जितेन्द्र, सतीश लोकेश कुमार सहित बैंक कर्मचारी व बैंक खाता धारक मौजूद रहे।
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]