businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में ढाई फीसदी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 two and half percent stock markets boom 58339मुंबई। वैश्विक शेयरों में मजबूती एवं मानसूनी बारिश की वजह से देश के शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांकों में 2.5 फीसदी से अधिक की तेजी रही। सप्ताह के पांच कारोबारी दिवस में से चार में तेजी दर्ज की गई।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी दोनों में ही 2.6 फीसदी की तेजी रही। हालांकि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

पिछले सप्ताह 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 709.60 अंकों यानी 2.62 फीसदी की तेजी रही और यह 27,836.50 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही।

वहीं 51 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में 218.20 अंकों यानी 2.62 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 8541.40 पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 2.06 फीसदी और स्मालकैप सूचकांक में 0.02 फीसदी की तेजी रही।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में 499.79 अंकों यानी 1.84 फीसदी की तेजी रही और यह 27,626.69 पर बंद हुआ। 19 अगस्त, 2015 के बाद यह सेसेंक्स का सर्वोच्च स्तर है।  

मंगलवार को सेंसेक्स 181.45 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 27,808.14 पर बंद हुआ। बुधवार को इसमें मामूली तेजी रही। सेंसेक्स 7.04 अंकों यानी 0.03 फीसदी के साथ 27,815.18 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में गुरुवार 14 जुलाई को एक बार फिर तेजी रही। 126.93 अंकों यानी 0.46 फीसदी के साथ यह 27,942.11 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 15 जुलाई को सेंसेक्स में 105.61 अंकों यानी 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 27,836.50 पर बंद हुआ।

बीएसई का बैंकिंग सूचकांक बैंकेक्स में 5.26 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक में 9.79 फीसदी, एसबीआई में छह फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 4.38 फीसदी की तेजी रही।  

इसके अलावा धातु सूचकांक में 8.31 फीसदी, टेलीकाम सूचकांक 5.59 फीसदी की तेजी रही।

पिछले हफ्ते 11 जुलाई से 15 जुलाई के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 8,297.40 करोड़ रुपये की खरीदारी की, वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,890.35 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
(आईएएनएस)