ढाई साल बाद सोना 31 हजार पार, चांदी ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2016 | 

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की दमदार तेजी के सहारे घरेलू बाजार में ढाई साल
के लम्बे अन्तराल के बाद सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 31 हजार के
जादुई अंक को पार करने में सफल हुआ। 24 दिन बाद सोना स्टैंडर्ड ने 540
रुपये प्रति दस ग्राम की बढत के साथ ही 31,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर
पहुंच गया। 26 फरवरी 2014 के बाद सोने का यह सबसे उच्चतम स्तर है।
सोने
के साथ-साथ चांदी में भी 1000 रुपये की बढत हुई। इस बढत के साथ ही चांदी
47,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के
साथ 31,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
पीली धातु की कीमत
में आई तेजी से गिन्नियों की चमक भी बढ़ी और यह 300 रुपए उछलकर 24,300 रुपए
प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गई। औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी और अंतर्राष्ट्रीय
बाजार की तेजी के बल पर चांदी में उछाल दर्ज किया गया। चांदी हाजिर 1,000
रुपए की मजबूती के साथ ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,800 रुपए प्रति
किलोग्राम पर पहुंच गई।
भविष्य में मांग निकलने की उम्मीद में चांदी
वायदा बाजार में भी 180 रुपए की मजबूती रही और यह पिछले दिवस के मुकाबले
बढक़र 47,480 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि सिक्कों की लिवाली और
बिकवाली भाव गत दिवस के क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर
टिके रहे।