मुकेश अंबानी के जुडवा बच्चे निदेशक मंडल में
Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2014 | 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और निदेशक नीता अंबानी के दोनों जुडवा बच्चे ईशा और आकाश कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल हो गए। ईशा अंबानी और आकाश अंबानी को कंपनी की क्रमश: ब्रॉडबैंड सेवा रिलायंस जियो इन्फोकॉम और ई-कॉमर्स रिलायंस रिटेल के निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त किया गया है। कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अलावा, हाल में नेटवर्क 18 समूह में अध्यक्ष के लिए नामित आदिल जैनुलभाई को रिलायंस रिटेल के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है। निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ईशा अंबानी ने येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और दक्षिण एशिया स्टडी में स्त्रातक की दोहरी डिग्री ली है। वह मैकिंसे के न्यूयॉर्क कार्यालय में व्यापार विश्लेषक भी रह चुकी हैं। आकाश अंबानी ने ब्राउन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्त्रातक की डिग्री ली है। वे रिलायंस जियो में उत्पादों के विकास और डिजिटल सेवा ऎप्लिकेशन से जुडे रहे हैं।