businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी डाकघरों और मेल डिलीवरी पर पड़ सकता है ट्रंप की नीतियों का असर : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 trump policies may impact us post offices and mail delivery report 720147न्यूयॉर्क । लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी डाक सेवा (यूएसपीएस) और यूनाइटेड पार्सल सर्विस (यूपीएस) में हजारों पत्र और पैकेज डिलीवरी कर्मचारियों की नौकरियों में इस साल कटौती हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और डिजिटल इनोवेशन का अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है और दोनों ही कंपनियां लागत में कटौती करने और संचालन को सुव्यवस्थित करने की कोशिश कर रही हैं ।
 
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, पिछले सप्ताह, यूपीएस के चीफ एक्जिक्यूटिव ने घोषणा की कि कंपनी इस साल 20,000 नौकरियों में कटौती करेगी, जो कि उसके वैश्विक कार्यबल का लगभग 4 प्रतिशत है, और जून के अंत तक 73 वितरण केंद्रों को बंद करने की योजना बना रही है, ये वितरण केंद्रों के संचालन को आधुनिक बनाने की योजना (पुनर्गठन योजना) का हिस्सा हैं, जिसमें इसकी 400 सर्विसेज में पूर्ण या आंशिक रूप से स्वचालित करना है।
इस साल की शुरुआत में, यूपीएस ने घोषणा की कि उसने अपने सबसे बड़े ग्राहक अमेजन के साथ 2026 की दूसरी छमाही तक व्यवसाय-संबंधी संचालन को 50 प्रतिशत से अधिक कम करने के लिए एक समझौता किया है।
मार्च में, तत्कालीन पोस्टमास्टर जनरल लुइस डेजॉय ने घोषणा की कि यूएसपीएस 10,000 पदों में कटौती करेगा और साथ ही सरकारी दक्षता विभाग की मदद से बजट में कटौती करेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है, "यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब डाक सेवा को करीब 100 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है और अनुमान है कि उसे 200 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त घाटा होगा।" 2024 तक यूएसपीएस में 533,724 लोग कार्यरत थे।
20,000 पदों में कटौती और 400 सुविधाओं पर काम को स्वचालित करने के बावजूद, यूपीएस का कहना है कि इसके संचालन में किए गए बदलावों से ग्राहकों के अनुभव पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन अमेरिकी डाक सेवा के लिए कुछ बदलावों की उम्मीद की जानी चाहिए।
--आईएएनएस 

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]