नई दिल्ली। वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने कहा कि बदले हुए आर्थिक परिदृश्य में योजना आयोग का अंत होने के साथ ही आवंटन की परंपरागत पद्धति और योजना व गैर-योजना निधि में अंतर समाप्त हो गया है। सिंह 21 अगस्त को पुणे में अर्थशास्त्रियों के साथ परामर्श की दूसरी बैठक में बोल रहे थे। वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में क्षेत्र के विशेषज्ञ विजय केलकर समेत 16 प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने हिस्सा लिया। [@ विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय]
[@ शादी में हो रही देरी, आजमाएं ये 6 कारगर उपाय]
[@ बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होती है यह बात]