businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रबी फसलों की बुवाई का कुल क्षेत्रफल बढ़कर 655.88 लाख हेक्टेयर हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 total area of ​​sowing of rabi crops increased to 65588 lakh hectares 699240नई दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू सीजन में अब तक देश में विभिन्न रबी फसलों की बुवाई का कुल कृषि क्षेत्रफल 655.88 लाख हेक्टेयर को पार कर गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के आंकड़े 643.72 लाख हेक्टेयर से अधिक है।

गेहूं की बुवाई का क्षेत्रफल पिछले वर्ष की इसी अवधि के 315.63 लाख हेक्टेयर की तुलना में बढ़कर 324.38 लाख हेक्टेयर हो गया है, जिससे इस सीजन में अनाज का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में हुई बारिश से भी फसल को लाभ मिलने की उम्मीद है।

दलहन की बुवाई कुल क्षेत्रफल बढ़कर 142.49 लाख हेक्टेयर हो गया है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 139.29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन की बुवाई हुई थी, जिससे फसल के उत्पादन में वृद्धि होने की उम्मीद है।

इससे दालों की कीमतों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी, जो महंगाई को बढ़ावा दे रही हैं।

श्री अन्ना और मोटे अनाज की बुवाई अब तक 55.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। वहीं, तिलहन 98.18 हेक्टेयर में बोया गया है।

इस वर्ष कुल बोए गए क्षेत्र में वृद्धि हुई है। यह देश के लिए काफी अच्छा है। इससे खाद्य वस्तुओं का उत्पादन बढ़ेगा और महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी।

वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक समीक्षा के अनुसार, भविष्य में खाद्य महंगाई में कमी आने की उम्मीद है। इससे अर्थव्यवस्था के विकास का दृष्टिकोण आशावादी बना हुआ है। वहीं, अच्छे मानसून, एमएसपी में वृद्धि और इनपुट की पर्याप्त आपूर्ति से कृषि क्षेत्र को फायदा होगा।

सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित भारत की खुदरा महंगाई दर दिसंबर में 5.22 प्रतिशत के 4 महीने के निचले स्तर पर आ गई। इसकी वजह महीने के दौरान सब्जियों, दालों और चीनी की कीमतों में कमी आना है।

--आईएएनएस

 

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]