businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टू यम्म! ने अनन्या पांडे को के-बॉम्ब का चेहरा बनाया, क्यूआर-आधारित अभियान शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 too yumm! ropes in ananya panday as the face of k bomb launches qr based campaign 734434मुंबई। देश के युवाओं के बीच लोकप्रिय स्नैक ब्रांड टू यम्म! ने कोरियन-स्टाइल इंस्टेंट नूडल्स की अपनी सफल K-Bomb रेंज के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। इस नई साझेदारी के तहत, ब्रांड ने एक इनोवेटिव QR-कोड आधारित अभियान की शुरुआत की है, जो देशभर में चर्चा का केंद्र बन चुका है। 
पिछले साल K-Bomb के लॉन्च के साथ ही टू यम्म! ने इंस्टेंट नूडल्स सेगमेंट में सफल प्रवेश किया था और बहुत कम समय में कोरियन नूडल प्रेमियों का पसंदीदा ब्रांड बन गया। अब, प्रीमियम नूडल्स सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए ब्रांड ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 
टू यम्म! के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर योगेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “अनन्या की ऊर्जा से भरी पर्सनैलिटी और युवाओं से उनका मजबूत जुड़ाव, टू यम्म! के के-बॉम्ब नूडल्स की मज़ेदार और स्वादिष्ट पहचान से पूरी तरह मेल खाती है। उनकी प्रभावशाली छवि और सहजता उन्हें आज के जागरूक और ट्रेंडी उपभोक्ताओं के बीच ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए एक आदर्श चेहरा बनाती है।” 
ब्रांड ने अपनी लोकप्रिय K-Bomb रेंज में तीन नए फ्लेवर किम्ची, कोरियन चिकन और सिचुआन पेपर कॉर्न — भी शामिल किए हैं। साथ ही, OTG (ऑन-द-गो) कप नूडल्स पैक के रूप में एक नया प्रारूप भी पेश किया गया है, जो आज की गतिशील जीवनशैली के अनुकूल है। इस साझेदारी की शुरुआत ‘Slurp N Spill’ नामक हाई-एनर्जी कंटेंट सीरीज़ से हुई है एक रैपिड-फायर पॉडकास्ट जिसमें अनन्या पांडे अपने मज़ेदार अंदाज़ और स्नैक प्रेम को दर्शकों के साथ साझा करती हैं। 
इस अभियान का उद्देश्य केवल प्रचार नहीं, बल्कि अनुभव आधारित जुड़ाव को बढ़ावा देना है खासकर युवा दर्शकों के लिए। अभियान के तहत देश के प्रमुख महानगरों — जैसे मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता — में हाई-इम्पैक्ट QR कोड एक्टिवेशन और मंगा-प्रेरित OOH इंस्टॉलेशन लगाए गए हैं, जो उपभोक्ताओं को ब्रांड की डिजिटल दुनिया से जोड़ते हैं। 
योगेश तिवारी ने आगे कहा,“आज का उपभोक्ता पारंपरिक विज्ञापन से अधिक, सार्थक अनुभव चाहता है। हमारा फोकस केवल विज्ञापन दिखाने पर नहीं, बल्कि अनुभव का आनंद देने पर है। सेलिब्रिटी पॉडकास्ट इसके लिए एक आदर्श माध्यम है, जहाँ कहानी, मनोरंजन और जुड़ाव का शानदार संतुलन होता है।” पूरी तरह डिजिटल-फर्स्ट रणनीति के अंतर्गत यह अभियान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, मीम पेजेस, पॉप-कल्चर हब्स और अनन्या पांडे के फैन्स कम्युनिटी द्वारा समर्थित किया गया है। 
‘Slurp N Spill’ पॉडकास्ट अब टू यम्म! के आधिकारिक यूट्यूब और सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव है। इस कैंपेन के साथ, टू यम्म! का लक्ष्य स्नैकिंग के अनुभव को नया रूप देना और नूडल्स कैटेगरी में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज करना है। “K-Bomb सिर्फ एक नूडल नहीं, बल्कि एक ज़ायकेदार अनुभव है जो भूख भी मिटाता है और स्वाद भी बढ़ाता है। अनन्या के साथ हमारी साझेदारी इसे और ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]