businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए ज्यादा मांग पैदा करने पर फोकस करना होगा : जमशेद गोदरेज

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 to attract more investment we must focus on creating more demand jamshed godrej 770995मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) जमशेद गोदरेज ने बुधवार को कहा कि हमें अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मांग पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।  

सीआईआई समिट के साइडलाइन में मीडिया से बातचीत करते हुए जमशेद गोदरेज ने कहा, "सरकारी हो या निजी निवेश, केवल इस बात पर निर्भर करता है कि मांग है या नहीं। अगर मांग होगी, तो निश्चित तौर पर निवेशक अपनी पूंजी निवेश करेंगे।"

गोदरेज एंड बॉयस के एमडी ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि हमें मांग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अगर यह बनी रहेगी तो निवेश अपने-आप आएगा।

हाल ही में सरकार की ओर से किए गए जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए जमशेद गोदरेज ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती सही समय पर उठाया गया कदम है। साथ ही सरकार को अब व्यापार में आसानी बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए।

उन्होंने कहा,"हाल ही में किए गए जीएसटी जैसे सुधार सही दिशा में उठाए गए कदम हैं, लेकिन ऐसे कई और क्षेत्र हैं जहां व्यापार करने में आसानी को और बेहतर बनाया जा सकता है।"

इससे पहले, इसी कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (डीएफएस) के सचिव के एम. नागराजू ने कहा कि वित्तीय समावेशन और डिजिटल बदलाव की तरफ भारत का जोरदार कदम हाल के सालों में देश की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बन गया है।

नागराजू ने आगे कहा कि इन सुधारों ने भारत के वित्तीय ढांचे को नया रूप दिया है और लोगों का सरकारी संस्थानों पर भरोसा मजबूत किया है।

वरिष्ठ सरकारी के मुताबिक, सरकार के प्रयासों के कारण भारत का वित्तीय समावेशन सूचकांक मार्च 2025 में 67 पर पहुंच गया है, जो कि पहले 64.2 पर था। यह दिखाता है कि देश के औपचारिक वित्तीय नेटवर्क में लोगों की भागीदारी बढ़ रही है।

--आईएएनएस

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]