businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 the shine returned in the stock markets sensex jumped more than 300 points 642596मुंबई । घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सभी सूचकांकों में खरीददारी देखने को मिल रही है।

सुबह 9.20 बजे तक सेंसेक्स 374 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 74,260 अंक पर और निफ्टी 114 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 22,602 अंक पर पहुंच गया।

बैंकिंग शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी रही। निफ्टी बैंक 342 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 49,043 अंक पर पहुंच गया।

इसके अलावा ऑटो, वित्तीय सेवा, फार्मा, एफएमजीसी, धातु, रियल्टी, ऊर्जा, इन्फ्रा और हेल्थकेयर सूचकांकों में तेजी है। केवल आईटी सूचकांक ही लाल निशान में है।

बड़ी कंपनियों की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी का रुझान है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 356 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 51,783 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 102 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 16,714 अंक पर रहा।

इंडिया वीआईएक्स पांच प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 22.91 पर बना हुआ है।

दूसरे एशियाई बाजारों में भी तेजी रही। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और सोल के बाजारों में तेजी है। केवल जकार्ता के बाजार ही लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए थे।

कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा 82 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है।

प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी में पिछले चार सत्रों से गिरावट रही थी। निफ्टी 22,700 अंक से ऊपर जाता है तो एक बड़ा मूव देखने को मिल सकता है। लेकिन हमें ध्यान रखना होगा कि चुनाव के कारण बड़ा उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।

--आईएएनएस

 

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]