हरे भरे कल के लिए दौड़ा गुलाबी शहर, एसबीआई ग्रीन मैराथन, मिर्ची सीजन 5 के साथ
Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2025 | 
जयपुर। परंपरा और संस्कृति से जुड़ा यह शहर, अब फिनिश लाइन से भी आगे बढ़ने को तैयार है। एसबीआई ग्रीन मैराथन, मिर्ची सीज़न 5 के साथ। इस मैराथन का मूल उद्देश्य स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) को बढ़ावा देना था और इसे पूरी तरह सफल बनाया गया।
एसबीआई ग्रीन मैराथन और मिर्ची ने हमेशा एक सतत जीवनशैली (सस्टेनेबल लाइफस्टाइल) को बढ़ावा दिया है। यह हमारे आयोजन में साफ झलकता है। सभी धावकों के लिए ऑर्गेनिक टी-शर्ट, प्लांटेबल बिब्स, और ऐसी ग्राउंड एक्टिविटीज़, जिनका पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग) अधिकतम हो सके।
इस शानदार मैराथन का आयोजन सुरम्य सूरज मैदान में किया गया, जो अपनी खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों के लिए जाना जाता है। सही लोकेशन इवेंट की सफलता में अहम भूमिका निभाती है और यही वजह थी कि इसे चुना गया। खुला, हवादार और आसानी से पहुंचा जा सकने वाला। इसने 4000 धावकों को आकर्षित किया, जो फिनिश लाइन से आगे जाने के लिए तैयार थे।
मैराथन में तीन रनिंग कैटेगरीज– 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर रखी गईं, ताकि हर स्तर के धावकों के लिए एक उपयुक्त मार्ग सुनिश्चित किया जा सके। एआईएमएस (एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मेराथंस एंड डिस्टेंस रेसेस) द्वारा प्रमाणित यह मैराथन धावकों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी देता है।
इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी संदीप भटनागर (मुख्य महाप्रबंधक), ऋतु गौड़ (महाप्रबंधक, नेटवर्क-1), मदन एल. एस. (महाप्रबंधक, नेटवर्क-2), प्रबुद्ध कुमार (महाप्रबंधक, नेटवर्क-3), इंद्रनील भांजा (महाप्रबंधक),कल्याण गजावेली (उप महाप्रबंधक एवं सीओडी) मौजूद रहे और उन्होंने तीनों कैटेगरीज के लिए मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। यह दिखाता है कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा अपने ग्राहकों और कर्मचारियों को स्थिरता अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
मिर्ची जयपुर के आरजे आदि और आरजे जीत ने प्रतिभागियों का मनोरंजन किया और उन्हें पूरे इवेंट के दौरान जोड़े रखा। उन्होंने धावकों और एसबीआई प्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके अनुभव जाने। जयपुर एडिशन की खास बात थी कि एनसीसी, सीआईएफएस, रक्षा विभाग, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिभागियों की भागीदारी। इनकी उपस्थिति ने न केवल हमें गर्व से भर दिया बल्कि हमारे इवेंट के महत्व और धावकों की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया। इसके अलावा, 6 विशेष साइकिल मार्शल्स ने रेस लीड की और धावकों को उनके गति बनाए रखने और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
धावकों को सही मार्गदर्शन और प्रेरणा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए, डॉ. नमित शर्मा, हिमांशु छाबड़ा, प्रेम जोगपाल, ऋचिका गोयल, विपिन मान, विकास दिदवानिया और विष्णु ताक जैसे अनुभवी धावक इस आयोजन में शामिल हुए। एसबीआई ग्रीन मैराथन, मिर्ची सीज़न 5 के तहत हर शहर में, शुरुआती धावकों से लेकर अनुभवी एथलीट्स तक – हर कोई हरियाले कल के एक ही लक्ष्य के लिए दौड़ रहा था। इवेंट के वेस्ट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी स्क्रैप ने संभाली, जिन्होंने पूरे आयोजन स्थल पर उत्पन्न कचरे को कुशलतापूर्वक इकट्ठा किया, जिसे आगे रिसाइकल किया जाएगा।
- खासखबर नेटवर्क[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]
[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]