businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या नवंबर में 6.1 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान !

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the number of domestic air passengers in india is expected to increase by 61 percent in november! 691930नई दिल्ली । भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या नवंबर महीने में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 144.9 लाख होने की उम्मीद है, जबकि अक्टूबर में यह संख्या 136.6 लाख थी। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।



 

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के अनुमान के अनुसार, नवंबर में सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि नवंबर 2023 में यह 127.4 लाख थी और नवंबर 2019 में कोरोना से पहले के 129.5 लाख से 11.9 प्रतिशत अधिक है।

इस वित्त वर्ष (अप्रैल-नवंबर) के आठ महीनों के दौरान घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1,074.9 लाख रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 6.7 प्रतिशत अधिक है और वित्त वर्ष 2020 के पहले आठ महीनों में कोरोना-पूर्व स्तर 957 लाख से 12.3 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, वित्त वर्ष 2025 के पहले सात महीनों में भारतीय कैरियर के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 190.3 लाख रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 15.9 प्रतिशत अधिक है और कोविड-पूर्व स्तर 131 लाख से 45.4 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2024 में एयरलाइनों की डिप्लॉयमेंट कैपेसिटी नवंबर 2023 की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक थी।

अनुमान है कि घरेलू विमानन उद्योग नवंबर 2024 में 90.4 प्रतिशत के पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर काम करेगा, जबकि नवंबर 2023 में यह 86.3 प्रतिशत और कोरोना से पहले नवंबर 2019 में 89.5 प्रतिशत था।

इस साल अप्रैल से जुलाई तक एटीएफ की कीमतें सालाना आधार पर क्रमश: 3.1 प्रतिशत, 6.4 प्रतिशत, 6.7 प्रतिशत और 4.9 प्रतिशत अधिक रही।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त से दिसंबर तक कीमतें सालाना आधार पर क्रमश: 2.2 प्रतिशत, 17.8 प्रतिशत, 26.5 प्रतिशत, 19.6 प्रतिशत और 14.5 प्रतिशत कम रही।

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2025 में भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 7-10 प्रतिशत की वृद्धि देखे जाने की संभावना है।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए की एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू यात्रियों की संख्या चालू वित्त वर्ष में 164-170 मिलियन होगी।

इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 79.3 मिलियन रही, जो सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

--आईएएनएस

 

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]