businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट कैप 94,409 करोड़ रुपए गिरा, रिलायंस को 22,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 the market cap of the countrys top 10 companies fell by rs 94409 crore reliance suffered a loss of more than rs 22000 crore 699152मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट हुई। गिरावट के कारण देश की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 94,409 करोड़ रुपए कम हो गया है। इस गिरावट में देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप 22,937 करोड़ रुपये कम होकर 16,63,602 करोड़ रुपए रह गया है। 
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 31,549 करोड़ रुपए गिरकर 14,70,806 करोड़ रुपए हो गया है। कारोबारी सत्र में टीसीएस के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। भारत के प्रमुख वित्तीय संस्थानों में से एक एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 15,295 करोड़ रुपये की गिरावट आई। 
दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 24,036 करोड़ रुपए की भारी गिरावट देखी गई। इसके अलावा आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 22,193 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। भारी गिरावट के बावजूद आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 13,233 करोड़ रुपए बढ़ा है। 
इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैप में 4,507 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में 5,815 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। बाजार में गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेतों और तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों को माना जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई। 
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 824 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 75,366 और निफ्टी 263 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 22,829 पर था। बाजार में गिरावट का नेतृत्व मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,467 अंक या 2.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,795 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 651 अंक या 3.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,304 पर था। -आईएएनएस

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]