businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेलीनॉर ने भारतीय कारोबार का मूल्य 36.8 करोड़ डॉलर घटाया

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 telenor indian business worth 368 million dollars deductible 32296नई दिल्ली। नॉर्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनॉर ने अपने भारतीय कारोबार का मूल्य करीब 36.8 करोड़ डॉलर घटा दिया और कहा कि यह कारोबार दबाव में है तथा आगामी नीलामी में वाजिब दर पर स्पेक्ट्रम मिल पाने की उम्मीद है। टेलीनॉर के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिग्वे बे्रक ने नॉर्वे में जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपनी कंपनी का परिणाम जारी करते हुए कहा, ‘‘अभी हमारे पास मौजूद स्पेक्ट्रम के साथ हम बढ़ते डाटा बाजार में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाए हैं।’’ उन्होंने कहा कि आलोच्य तिमाही में भारतीय कारोबार ने 15 लाख नए उपभोक्ता बनाए, जिससे यहां कुल ग्राहक संख्या बढक़र 4.4 करोड़ हो गई, जो साल-दर-साल आधार पर 15 फीसदी अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘डाटा पर दबाव के कारण वॉयस आय घटने के बावजूद हमारी आय सात फीसदी बढ़ी है, लेकिन भारतीय कारोबार दबाव में है। इसलिए प्रति यूनिट औसत आय में आठ फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।’’ इस गिरावट के कारण कंपनी ने अपने भारतीय कारोबार का मूल्य तीन अरब क्रोनर या 36.8 करोड़ डॉलर घटा दिया। कंपनी देश में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश पूर्व और पश्चिम, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र में कारोबार कर रही है।