businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक बार फिर दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 95 करोड के पार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 telecom subscriber base crosses 95 crore mark againनई दिल्ली। देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या अगस्त में दो साल के अंतराल के बाद एक बार फिर 95 करोड के आंकडे को पार कर गई है। मुख्य रूप से मोबाइल कनेक्शनों की वजह से यह आंकडा हासिल हो पाया है। माह के दौरान देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 92.43 करोड थी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बयान में कहा, "जुलाई के अंत तक देश में फोन ग्राहकों की संख्या 94.64 करोड थी जो अगस्त के अंत तक 95.18 करोड से अधिक हो गई।"

इससे पहले मार्च, 2012 में देश में फोन ग्राहकों की संख्या 95 करोड से अधिक हुई थी। वायरलेस ग्राहकों की संख्या जिनमें मोबाइल व इंटरनेट डोंगल कनेक्शन दोनों शामिल हैं, अगस्त में बढकर 92.43 करोड हो गई, जो जुलाई के अंत तक 91.87 करोड थी। कुल 92.43 करोड मोबाइल कनेक्शनों में से 80.72 करोड कनेक्शन सक्रिय थे। निजी दूरसंचार कंपनियों की भागीदारी बढकर 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है जबकि सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल व एमटीएनएल के पास संयुक्त रूप से 9.84 प्रतिशत भागीदारी है। लैंडलाइन सेवा कनेक्शनों की संख्या अगस्त महीने में घटकर 2.75 करोड रह गई जो जुलाई में 2.76 करोड थी। इस खंड में सार्वजनिक दूरसंचार कंपनियों की 76.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है।