businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेलीकॉम कंपनियों ने वायनाड में शुरू की सेवा, भूस्खलन के बाद हुई थी बाधित

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 telecom companies resumed service in wayanad which was disrupted after the landslide 658536नई दिल्ली । टेलीकॉम कंपनियों ने भूस्खलन से प्रभावित केरल के वायनाड में टेलीकॉम सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है। इससे लोगों को कनेक्टिविटी के साथ-साथ रेस्क्यू टीम को भी कम्युनिकेशन करने में आसानी होगी। सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है।

संचार मंत्रालय ने कहा कि कंट्रोल रूम, रिलीफ डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और इमरजेंसी रिस्पांस टीम को वायनाड के लोगों के सहायता के लिए लगाया गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित इलाकों चूरलमाला और मुंडक्कई में 4 जी सेवाएं शुरू की हैं।

केंद्र की ओर से कहा गया है कि बिजली न होने की स्थिति में टावर को चालू रखने के लिए डीजल इंजन उपलब्ध कराए गए हैं। जिला प्रशासन को तेज इंटरनेट कनेक्शन और स्वास्थ्य विभाग को टोल-फ्री नंबर दिए गए हैं।

निजी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल की ओर से ऐसे यूजर्स को एक जीबी प्रतिदिन फ्री डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिया जा रहा है, जिनके प्लान की वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है या वे रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं।

एयरटेल ने पोस्टपेड ग्राहकों के बिल की ड्यू डेट को 30 दिन आगे बढ़ा दिया है, जिससे ग्राहकों को कोई असुविधा न हो।

वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने सभी प्रीपेड ग्राहकों को एक जीबी डेटा अगले सात दिनों के लिए देने का ऐलान किया है। वीआई द्वारा पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिल की ड्यू डेट को 10 दिन आगे बढ़ा दिया गया है।

वायनाड जिले में हुए इस भूस्खलन में 297 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 200 से ज्यादा लोग गायब हैं, 8,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और कई लोगों को रिलीफ कैंप में भेजा जा चुका है।

--आईएएनएस

 

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]