टैक्स गुरू सुभाष लखोटिया का निधन
Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2016 | 

नई दिल्ली। टीवी चैनलों के माध्यम से मशहूर रहे,जाने-माने टैक्स एक्सपर्ट
और इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट सुभाषचन्द्र लखोटिया का रविवार देर रात निधन हो
गया। वह कैंसर से पीडित थे।
लखोटिया लगभग 40 साल से आर्थिक मामलों पर अपनी सलाह दे रहे थे। कई कंपनियों
को बतौर नॉन एक्जीक्यूटिव और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं
देने वाले सुभाषचन्द्र लखोटिया को देश के बडे टैक्स एडवाइजर के तौर पर
देखा जाता था।
वे लखोटिया एंड एसोसिएट्स एलएलपी एंड द स्ट्रेटजी ग्रुप के
निदेशक भी थे।
लखोटिया ने इंदौर के अखबार नईदुनिया के साथ ही कई बडे अखबारों में टैक्स और
फाइनेंस से जुडे बिंदुओं को सदैव बडी सरलता से पाठकों के सामने रखा।