नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी के असर के
बावजूद इस वित्तीय वर्ष में कर संग्रह बजटीय अनुमानों से अधिक होगा।
लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के जवाब में जेटली ने एक विपक्षी सदस्य
के कम कर संग्रह की आशंकाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सच तो यह है कि
वित्तीय वर्ष के अंत तक वास्तविक कर संग्रह संशोधित अनुमानों से भी अधिक
होगा।
[@ क्या कभी देखीं है ऎसी फल, सब्जियां, देखें तस्वीरें]
[@ कुछ इस तरह पहचाने अपना हिडन टैलेंट]
[@ यह अभिनेता लेना चाहता है दीपिका का लंबा चुंबन, पूरी होगी इच्छा?]