businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा स्टील करेगी 14,000 करोड रूपए का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata steel refinance 55 billion debt fiscalमुंबई। इस्पात कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता बढाने के लिए 12,000 करोड रूपए से 14,000 करोड रूपए तक का निवेश करने की योजना बनाई है। टाटा स्टील के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने यहां कंपनी की वार्षिक आम सभा में शेयरधारकों को बताया, "हमने चालू वित्त वर्ष में 12,000 करोड रूपए से 14,000 करोड रूपए की पूंजी निवेश योजना बनाई है जिसका वित्त पोषण आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा। कलिंगनगर में 30 लाख टन विस्तार में काफी पूंजी की दरकार होगी।" मिस्त्री ने कहा कि कंपनी की रणनीति के मुख्य स्तंभों में से एक भारत में लगातार क्षमता विस्तार करना है। जमशेदपुर में कंपनी ने 29 लाख टन क्षमता विस्तार के तहत करीब 10 लाख टन अतिरिक्त उत्पादन और बिक्री हासिल की है।