नेक्सॉन के चुनिंदा वेरिएंट बंद करेगी टाटा मोटर्स
Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2021 | 

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन के चुनिंदा वेरिएंट को
बंद करने का फैसला किया है। ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा, अपने ग्राहकों के
लिए विकल्पों को आसान बनाने को लेकर टाटा मोटर्स ने चुनिंदा वेरिएंट को
बंद करने और अन्य में अपडेट पेश करने का विकल्प चुना है।
वर्तमान
में नेक्सॉन 20 वेरिएंट में उपलब्ध है, जो विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर
अलग-अलग विशेषताओं के साथ पेश की जाती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने सेगमेंट
में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार में से एक है।
कंपनी के
मुताबिक, फिलहाल नेक्सॉन की रेंज में पेट्रोल में 12 वेरिएंट और डीजल में
आठ वेरिएंट ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ शामिल हैं।
न्यू
फॉरएवर के अपने ब्रांड वादे को ध्यान में रखते हुए और ग्राहकों को अधिक
वैल्यू प्रदान करने के उद्देश्य से, टाटा मोटर्स बाजार की प्रतिक्रिया के
अनुरूप समय-समय पर ट्रिम्स और वेरिएंट के अपने पोर्टफोलियो को परिष्कृत और
ताजा करती रहती है। (आईएएनएस)
[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]
[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]
[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]