businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा हिताची ने लॉन्च किया एनएक्स 50, नेक्सट जेन एक्सकेवेटर !

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata hitachi launches nx 50 the next gen excavator! 707849रायपुर। टाटा हिताची ने अपना सबसे नया इनोवेशन - अपना स्वाभिमान एनएक्स 50 एक्सकेवेटर लॉन्च किया। टाटा हिताची परिवार का यह नया प्रोडक्ट अपने अत्याधुनिक फीचर्स और कार्य प्रदर्शन की बेहतर क्षमताओं के साथ कंस्ट्रक्शन उपकरण उद्योग का नया मानक होगा। 
टाटा हिताची कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नई-नई जरूरतों को पूरा करने वाले अत्याधुनिक समाधान देने को प्रतिबद्ध रही है। एनएक्स 50 एक्सकेवेटर इसकी नई मिसाल है। इसमें अत्याधुनिक तकनीक है और यह उपयुक्त कार्य क्षमता देने के लिए बना है। एनएक्स 50 हर एक कार्य क्षेत्र में बेजोड़ कामयाबी और विश्वसनीयता का वादा है। 
एनएक्स 50 एक्सकेवेटर शहरों के बुनियादी ढांचों का विकास, सड़क निर्माण और खनन सहित बहुत-से काम करने में सक्षम है। यह हर तरह के काम में कामयाब और विश्वसनीय है इसलिए उन कंस्ट्रक्शन कम्पनियों की जरूरत है जो कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टता देना और साथ ही लागत भी कम करना चाहती हैं। 
एनएक्स 50 रायपुर के होटल सयाजी में 6 मार्च को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर हमारे सम्मानित ग्राहक, टाटा हिताची और सूर्यकिरण अर्थमूवर्स (अधिकृत डीलर पार्टनर) के वरिष्ठ प्रबंधन के लोग मौजूद थे। 
टाटा हिताची के मार्केटिंग महाप्रबंधक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने एनएक्स 50 लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा- ‘‘नवाचार और उत्कृष्टता के हमारे इस सफर में एनएक्स 50 एक बड़ी उपलब्धि है। हमें विश्वास है कि एनएक्स 50 अपनी बेहतर क्षमताओं और आधुनिक फीचर्स के साथ इस उद्योग का नया मानक होगा। इसके बल पर हमारे ग्राहक अधिक कार्य सक्षम होंगे और उनका मुनाफा भी बढ़ेगा।’’ 
ग्राहकों को निश्चिंत रखने के लिए टाटा हिताची के जेनविन स्पेयर पार्ट्स, उपयुक्त स्थान पर वेयरहाउस और फील्ड डायग्नोस्टिक वाहन तैनात होंगे, ताकि बिक्री के बाद तत्परता से सहायता मिलना सुनिश्चित हो। कुल मिला कर एनएक्स 50 अपनी शक्ति और कार्य प्रदर्शन, ईंधन सक्षमता और बचत के वादे के साथ ग्राहकों को उनके कार्य क्षेत्र में आगे रहने में हमेशा साथ देगा। - खासखबर नेटवर्क

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]